विराट ने सोशल साइट पर शेयर किया ये वीडियो तो भड़क गए फैंस, जमकर सुनाई खरी-खोटी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अब वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियों में लगे हैं। वर्ल्ड कप 2019 में मिली नाकामी के बाद अब वो एक नई शुरुआत करने को पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं।

कई विवादों में घिरी भारतीय क्रिकेट टीम का ये कप्तान अब अपनी टीम के साथ वेस्टइंडीज जाने को पूरी तरह से तैयार है। विराट इन दिनों जमकर मेहनत कर रहे हैं और उन्होंने अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस वीडियो में विराट वर्क आउट करते नजर आ रहे हैं। ये पहला मौका नहीं है जब विराट ने इस तरह की वीडियो शेयर की है मगर हैरानी की बात ये है कि इस बार उन्हें फैंस ने जमकर कोसा है।

विराट ने अपने इंस्टग्राम और ट्विटर पर ये वीडियो शेयर की है। विराट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। वहीं फिटनेस के लिए मशहूर विराट को इस बार प्रशंसा भरे शब्द नहीं बल्कि कुछ और ही सुनने को मिल रहा है। कोहली के इस कैप्शन और वीडियो पर क्रिकेट फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर फैंस भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने की वजह से नाराज दिख रहे हैं और उन्हें खुब सुना रहे हैं। 

https://twitter.com/imVkohli/status/1152148573091274752

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com