डेविड वार्नर की गिनती दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में होती है। दुनिया के कई दिग्गज उन्हें टेस्ट, वन-डे और टी-20 का संपूर्ण खिलाड़ी मान चुके हैं। विश्व के हर कोने में इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के प्रशंसक मिल जाएंगे, लेकिन खुद डेविड की बेटी अपने पिता को नहीं बल्कि कोहली को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानती है।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी संभालने वाले वार्नर की पत्नी कैंडिस ने गुरुवार को एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए वार्नर को टैग किया और साथ ही लिखा- सॉरी।
ऑस्ट्रेलिया के ‘ट्रिपल एम सिडनी 104.9’ रेडियो चैनल पर शो के दौरान वार्नर की पत्नी कैंडिस ने सवाल पूछा गया था। तब उन्होंने बताया कि मंझली बेटी विराट कोहली को काफी पसंद करती हैं।
33 वर्षीय वार्नर के तीन बेटियां हैं। उनकी सबसे बड़ी बेटी इवी मे 6 साल की हैं, मंझली बेटी 4 साल की इंडी रे और तीसरी बेटी इस्ला रोज एक साल की हैं।