टीम इंडिया के फैंस को शनिवार को जोरदार झटका लगा जब कप्तान विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे। क्रिकेट प्रेमियों को यह जानकर गहरी निराशा हुई कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली नहीं खेलेंगे।
टीम इंडिया ने हालांकि, कप्तान कोहली की कमी फैंस को खलने नहीं दी और दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2-1 से अपने नाम की। बहरहाल, विराट कोहली के पास कई रिकॉर्ड्स बनाने के मौके थे, लेकिन अंतिम क्षणों में मैच में नहीं खेलने के उनके फैसले से इन सभी पर पानी फिर गया।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नहीं खेलने की भनक टॉस से पहले तक किसी को नहीं हुई, क्योंकि उन्होंने अभ्यास सत्र में जोर-शोर से हिस्सा लिया था। असलियत यह है कि कोहली को शनिवार की दोपहर पीठ दर्द की परेशानी महसूस हुई। यह परेशानी समय के साथ-साथ बढ़ती गई।
मैच शुरू होने के समय तक कोहली की मांसपेशियों में इतनी ज्यादा ऐंठन पैदा हो चुकी थी कि वह चाहकर भी इस मैच का हिस्सा नहीं ही बन सके। दरअसल कोहली के चाहने वालों को पूरा भरोसा था कि भारतीय कप्तान सीरीज का समापन भी एक और इतिहास रचने के साथ करेंगे।
पता हो कि विराट कोहली के पास टी20 इंटरनेशनल में दो हजार रन पूरे करने का मौका था। वह 17 रन बनाते ही इस आंकड़े को छू लेते और दो हजार रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाते। मगर पीठ की मांसपेशियों के खिंचाव ने उनसे यह मौका छीन लिया।