पंजाब नेशनल बैंक के ताजे घोटाले ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बैकफुट पर जाने के लिए मजबूर कर दिया है। PNB के ब्रांड एम्बेसडर विराट कोहली अब इस ब्रांड से दूरी बनाने की योजना बना रहे हैं। क्रिकेट जगत में भी इसको लेकर हलचल बढ़ चुकी है, जिसे देखते हुए जल्द ही विराट एंडोर्स को लेकर बड़ा फैसला सुना सकते हैं।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय दक्षिण अफ्रीका में टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने में व्यस्त हैं, लेकिन उनके दिमाग में पंजाब नेशनल बैंक से नाता तोड़ने की बात घूम रही है। विराट के करीबी सूत्र ने स्पॉटबॉय को बताया, ‘पिछले कुछ दिनों से पंजाब नेशनल बैंक घोटाले ने सुर्खियां बटोरी हैं और इसके ब्रांड एम्बेसडर विराट कोहली हैं। अब कप्तान जल्द ही इससे दूरी बनाने की योजना बना रहे हैं।’
सूत्र ने आगे कहा, ‘किसी अन्य सेलेब्रिटी की तरह विराट कोहली भी ऐसे ब्रांड का चेहरा नहीं बनना चाहते, जिसकी छवि नकारात्मक हो। इससे पहले एमएस धोनी हाई प्रोफाइल आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एम्बेसडर थे। मगर ग्रुप पर निर्माण कार्य में देरी और अन्य शिकायतें दर्ज हुई, जिसके बाद पूर्व कप्तान ने करार तोड़ दिया।’
बता दें कि विराट कोहली को पंजाब नेशनल बैंक ने 2016 में अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया था। बैंक ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा था, ‘आज पीएनबी को एक संपूर्ण सार्वभौमिक बैंक के रूप में देखा जाता है। विराट कोहली जो ऊर्जावान युवा खिलाड़ी हैं, उनकी देश के युवाओं में काफी लोकप्रियता भी है। कोहली को ब्रांड एम्बेसडर चुना गया है। विराट में दृढ़ संकल्प, फोकस और जिसके लिए जीतना एक आदत है जैसे सभी गुण मौजूद हैं।’
अब यह समय ही बताएगा कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जल्द ही ब्रांड से खुद को अलग करेंगे या फिर वह इसके ब्रांड एम्बेसडर बने रहेंगे।