मीट एट आगरा का उदघाटन करने ताजनगरी पहुंचे उप्र के श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा। मायावती और मुलायम सिंह पर मुकदमा वापिसी पर मंत्री बोले कि विपक्ष मुद्दा विहीन है। जनता में जाने लायक नहीं है। कोर्ट में एफिडेविट देकर संजीवनी तलाश रहे है लेकिन वे इस गलतफहमी में हैं कि प्रदेश में दोनों में से किसी को भी संजीवनी मिलेगी।

मायावती पर माैर्य ने कहा कि 2012, 2017 और 2019 के बाद 2022 में भी माया का होगा बुरा हाल। राम मंदिर फैसले पर स्वामी प्रसाद ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला दोनो पक्षकारों के साथ साथ राजनीतिक दलों को भी मान्य करना होगा।
बता दें कि इंटरनेशनल लेदर, फुटवियर कंपोनेंट्स एंड टेक्नोलॉजी फेयर-मीट एट आगरा के 13वें संस्करण की शुरुआत सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में शुक्रवार से हो चुकी है।
उदघाटन के लिए उप्र के श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोट्र्स (सीएलई) के चेयरमैन पीआर अकील अहमद पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में केंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे पहुंचने वालेे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal