विधानसभा में नेताजी ने छोड़ी इतनी गंदी गैस, किसी ने पकड़ी नाक, किसी ने छिपाया फेस

हंगामे की वजह से संसद या विधानसभाओं को स्थगित होते तो आपने देखा या सुना होगा, हालांकि केन्या के एक विधानसभा में कुछ ऐसा हुआ है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. बुधवार को यहां होमा बे काउंटी असेंबली में किसी सदस्य के द्वारा इतनी ‘गंदी गैस’ छोड़ दी गई कि सदन की कार्यवाही को ही स्थगित करना पड़ा. 

दरअसल, बात यह है कि सदन में किसी मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के बीच बहस चल रही थी, तब ही वहां एक दुर्गंध फैली और फिर इसके बाद सभी सदस्य ने अपनी-अपनी नाक बंद कर ली.  व्हेन कुछ सदस्य कागजों से हवा करने लगे, हालांकि दुर्गंध इतनी तेज थी कि वहां बैठना भी मुश्किल हो रहा था और इस दौरान सदस्यों ने सदन में ‘गैस’ छोड़ने को लेकर एक-दूसरे पर आरोप भी खूब लगाए. 

बताया जा रहा है कि जूलियस गाया नाम के एक सदस्य द्वारा स्पीकर से कहा गया कि हममें से ही किसी सदस्य के द्वारा सदन की वायु को प्रदूषित किया गया है. जबकि इसके बाद स्पीकर एडविन काकाछ द्वारा सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया, जिसके बाद सभी सदस्य बाहर की तरफ निकल पड़े. इसके बाद स्पीकर ने वहां मौजूद कर्मचारियों से सदन के अंदर रूम फ्रेशनर छिड़कने का आदेश दिया. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com