2019 के आखिरी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नए साल से पहले कुछ जरूरी एलान कर सकती हैं, जिससे आम जनता और कारोबारियों को कई तोहफे मिल सकते हैं।
दोपहर तीन बजे से होने वाली प्रेस कांफ्रेस में वित्त मंत्री 100 लाख करोड़ की नेशनल इंफ्रा पाइपलाइन समेत अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती को दूर करने के लिए तमाम तरह के उपायों का एलान कर सकती हैं।
इस पाइपलाइन के निर्माण के लिए सीतारमण ने एक टास्क फोर्स का गठन किया था। यह टास्क फोर्स अपनी रिपोर्ट को सौंप सकती है। इसके अलावा एक सिंगल विंडो सिस्टम कारोबारियों के लिए बनाया जाएगा ताकि केंद्र और राज्य सरकारों से उन्हें एक ही जगह सारी मंजूरी मिल जाए। यह सिंगल विंडो सिस्टम चार चरणों में पूरा होगा।
प्रोजेक्ट में निवेश के लिए एक सिंगल ऑनलाइन फॉर्म को भी शुरू करने का एलान किया जा सकता है। सिंगल विंडो सिस्टम में केंद्र से मंजूरी मिलने की समय सीमा पहले से तय होगी। यह सिंगल विंडो सैल 21 राज्यों में होगी। प्रत्येक मंत्रालय और राज्य में बात करने के लिए दो लोगों को नियुक्त किया जाएगा।