वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है, इससे होने वाली मौत का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है। बीएचयू सुपर स्पेशियलिटी कांपलेक्स में भर्ती दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा सर सुंदरलाल अस्पताल, लल्लापुरा समेत अलग-अलग जगहों से कुल 84 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेलवे स्टेशन, मंडलीय-महिला अस्पताल सहित कई जगहों से मंगलवार को 4474 सैंपल लिए गए जबकि 4118 की रिपोर्ट भी मिली है। बीएचयू में भर्ती मीरापुर बसही निवासी 55 वर्षीय पुरुष और बच्छाव निवासी 45 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है।
इसके अलावा साकेतनगर, लंका, बीएचयू, भोगाबीर, अशफाकनगर, लल्लापुरा, सरसुंदर लाल अस्पप्ताल, हैदराबाद गेट बीएचयू, शिवपुर, होमीभाभा कैंसर अस्पताल, करौंदी, पहड़िया, एनसीसी बीएचयू, चदुआ छित्तूपुर, लेाहामंडी, संजयनगर रमरेपुर, सुश्रुत हॉस्टल बीएचयू, शिवाला, सिगरा, बीएलडब्ल्यू में नए मरीज मिले हैं।
सोमवार को सबसे अधिक 106 लोग होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए और दो मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया। अब कुल 18619 में 17851 डिस्चार्ज, 298 की मौत के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 740 है।