वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, अरेस्ट

यूपी के शामली में शुक्रवार रात पुलिस और दो बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दोनों तरफ से करीब 50 राउंड गोलियां चलीं. मुठभेड़ में बदमाशों को गोलियां लगीं हैं. एसएसपी अजय पाल शर्मा के मुताबिक, शामली पुलिस को खबर मिली थी कि दो शातिर बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की. जैसे ही बदमाश पुलिस को नजर आए उन्होंने रूकने का इशारा किया.

वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, अरेस्ट

पुलिस को देखते ही बदमाशों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश जंगल की तरफ भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया था. इस एनकाउंटर में बदमाशों को गोलियां लगीं हैं.

एक बदमाश को 4 गोलियां, जबकि दूसरे को एक गोली लगी है. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अस्पताल में उनका इलाज जारी है. गिरफ्त में आया एक बदमाश विपुल उर्फ खूनी है. ये इलाके का खूंखार बदमाश है. पुलिस ने इस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. एसएसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि दोनों बदमाश हत्या और बैंक डकैती जैसी संगीन वारदातों के आरोपी हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com