‘वायु सेना के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में राफेल के शामिल होने पर बधाई: पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय वायुसेना के बेड़े में फ्रांस से आए पांचों राफेल विमान शामिल हो गए हैं. अंबाला एयरबेस पर हुए ऐतिहासिक कार्यक्रम पर पूरे देश की निगाह थी. पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने भी कहा कि हम सभी के लिए आशा है कि राफेल, मिराज 2000 के सर्विस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगा, लेकिन सुखोई मेरा फेवरेट बना हुआ है.

पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने ट्वीट करके कहा, ‘वायु सेना के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में राफेल के शामिल होने पर बधाई. हम उम्मीद करते हैं कि राफेल, मिराज-2000 को पीछे छोड़ देगा, लेकिन सुखोई मेरा अब भी पसंदीदा है और अब जवानों को डॉगफाइट के लिए एक और नया लक्ष्य मिल गया है.’

अपने अगले ट्वीट में महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘जंग में खुद को साबित कर चुके दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 4.5 जनरेशन के लड़ाकू विमानों के शामिल होने के साथ ही इन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन फाइटर पायलट भी मिल गए हैं. हमारे काबिल पायलटों के हाथों और भारतीय वायु सेना के अलग-अलग विमानों के बीच इस विमान की ताकत और ज्यादा बढ़ेगी.’

आसमान में भारत की ताकत आज कई गुना बढ गई. महाबली जंगी जहाज राफेल का बेड़ा आज भारतीय वायुसेना में शामिल हो गया. अंबाला एयरबेस पर शानदार कार्यक्रम में राफेल का भारतीय वायुसेना की 17 वीं स्क्वॉड्रन में शामिल किया गया. इस मौके पर फ्रांस की रक्षामंत्री भी मौजूद थीं.

वायुसेना में शामिल होने के साथ ही सभी 5 राफेल 17वीं स्क्वाड्रन गोल्डन एरोज का हिस्सा बन गए हैं. इसी स्क्वॉड्रन ने दो जंग में पाकिस्तान को धूल चटाई थी. इन लड़ाकू विमानों की तैनाती अंबाला एयरबेस पर है, जो सामरिक रूप से बेहद अहम है. अंबाला से पाकिस्तान और चीन के बॉर्डर 200 से 300 किलोमीटर की रेंज में है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com