लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि वर्ष 2022 में संसद का सत्र नई इमारत में होगा। इसी साल देश अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह मनाएगा। उन्होंने कहा कि हम अपने सत्र की नए संसद भवन में कराने पर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह 2022 तक पूरा हो जाएगा।

प्रस्तावित भवन की जगह के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार दो-तीन जगहों को लेकर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन में सांसदों के अपनी ही कुर्सी पर ऑनलाइन सूचना की जानकारी हासिल करने समेत विभिन्न तकनीकी फीचर होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal