शिव जी की पूजा के लिए महाशिवरात्रि का पर्व सबसे उत्तम माना गया है। इस दिन को भोलेनाथ के भक्त चरम उत्साह से मनाते हैं। आइए जानते हैं इस साल महाशिवरात्रि का पर्व कब आ रहा है… पंचांग के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व 11 मार्च 2021 गुरुवार के दिन मनाया जाएगा।

महाशिवरात्रि व्रत और पूजा का शुभ मुहूर्तमहाशिवरात्रि: 11 मार्च 2021निशिता काल पूजा समय: 00:06 से 00:55, मार्च 12अवधि: 00 घण्टे 48 मिनट12 मार्च 2021: शिवरात्रि पारण समय – 06:34 से 15:02रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय: 18:27 से 21:29रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय: 21:29 से 00:31, मार्च 12रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय: 00:31 से 03:32, मार्च 12रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय: 03:32 से 06:34, मार्च 12चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ: 11 मार्च को 14:39 बजेचतुर्दशी तिथि समाप्त: 12 मार्च को 15:02 बजेसंक्षिप्त पूजा विधि
शिवरात्रि के दिन स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए। इसके उपरांत विधिवत पूजा आरंभ करनी चाहिए। पूजा के दौरान कलश में जल या दूध भरकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए।
शिवलिंग को बेलपत्र, आक फूल, धतूरे के फूल आदि भी अर्पित करने चाहिए। इस दिन शिवपुराण, महामृत्युंजय मंत्र, शिव मंत्र और शिव आरती का पाठ करना चाहिए। महाशिवरात्रि पर रात्रि जागरण भी किया जाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal