मोहम्मद शमी ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए मैच में आखिरी ओवर में हेट्रिक लगा भारत को 11 रन जीत दिलाई और अपना नाम इतिहास में भी दर्ज कराया। शमी विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही वह विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले कुल नौवें गेंदबाज भी हैं।

विश्व कप में अभी तक कुल 10 हैट्रिक लगी हैं जिनमें से दो हैट्रिक श्रीलंका लसिथ मलिंगा ने ली हैं। वह ऐसा करने वाले एक मात्र गेंदबाज हैं। शमी ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी, फिर अफताब आलम और फिर मुजीब उर रहमान को आउट कर अपने वनडे करियर की पहली हैट्रिक लगाई। शमी से पहले 1987 में चेतन शर्मा ने भारत के लिए विश्व कप में पहली हैट्रिक लगाई थी। इत्तेफाक से चेतन विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं। उनके बाद 12 साल बाद पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने 1999 में इंग्लैंड में ही खेले गए विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी। दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए विश्व कप में दो हैट्रिक लगीं थीं। श्रीलंका के चामिंडा वास ने बांग्लादेश के खिलाफ और ब्रेट ली ने केन्या के खिलाफ हैट्रिक लगाई थीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal