कैलम मैक्लेऑड के नाबाद शतक की बदौलत स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में पांच विकेट पर 371 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया.
स्कॉटलैंड को टेस्ट का दर्जा प्राप्त नहीं है. एसोसिएट टीमों की बात करें, तो 350 से ज्यादा का स्कोर करने वाली वह पहली टीम बन गई है. स्कॉटलैंड ने एसोसिएट टीम केन्या का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने 1997 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 347/3 का स्कोर खड़ा किया था.मैक्लेऑड ने नाबाद 140 रन बनाए, जिससे स्कॉटलैंड ने इस स्तर पर बनाए गए अपने पिछले रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ा, जो चार साल पहले क्राइस्टचर्च में कनाडा के खिलाफ 9 विकेट पर 341 रन का स्कोर बनाया था. कनाडा को भी उसकी तरह टेस्ट का दर्जा प्राप्त नहीं है.
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. स्कॉटलैंड ने 15वें ओवर तक दो विकेट पर 107 रन बना लिये थे. मैक्लेऑड ने इसके बाद शानदार शुरुआत की और जॉर्ज मुनसे (55) के साथ चौथे विकेट के लिए 107 रनों की भागीदारी की.
29 साल के मैक्लेऑड ने महज 70 गेंद में शतक बना लिया था, जो उनका इस स्तर पर सातवां सैकड़ा है, लेकिन सक्रिय टेस्ट देश के खिलाफ पहला है. यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी स्कॉटलैंड खिलाड़ी का पहला शतक है. मैक्लेऑड ने कुल 94 गेंद का सामना किया, जिसमें 16 चौके और तीन छक्के शामिल हैं.
मार्च के बाद यह स्कॉटलैंड का पहला मैच था, टीम इंग्लैंड एवं वेल्स में 2019 विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन से करीब से चूक गई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए यह मैच अब एक बड़ी चुनौती बन गया है.