टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में 25 साल से वनडे सीरीज नहीं जीतने की नाकामी को भुलाकर विराट की कप्तानी में 1 फरवरी से डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी. 
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में पहली वनडे सीरीज साल 1992 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में खेली थी. उस दौरे पर भारत को साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 मैचों की वनडे सीरीज में 5-2 से शिकस्त दी थी.
1992 दौरे को मिलाकर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में कुल चार वनडे सीरीज खेल चुकी है और चारों में ही उन्हें अफ्रीकी टीम से शिकस्त मिली है. वहीं अब तक टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ उनकी सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कुल 20 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 4 में ही उन्हें जीत मिली है.
टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड
1. भारत का अफ्रीका दौरा (कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन) – 7 मैचों की वनडे सीरीज 1992-1993 – साउथ अफ्रीका 5-2 से जीता
2. भारत का अफ्रीका दौरा (कप्तान राहुल द्रविड़) – 5 मैचों की वनडे सीरीज 2006-2007 – साउथ अफ्रीका 4-0 से जीता
3. भारत का अफ्रीका दौरा (कप्तान एमएस धोनी) – 5 मैचों की वनडे सीरीज 2010-2011 – साउथ अफ्रीका 3-2 से जीता
4. भारत का अफ्रीका दौरा (कप्तान एमएस धोनी) – 3 मैचों की वनडे सीरीज 2013-2014 – साउथ अफ्रीका 2-0 से जीता
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में साल 1992 के दौरे पर मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में यहां पहली बार वनडे मैच जीता था. सेंचुरियन में खेले गए इस वनडे मैच को भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीता था.
टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका में वनडे जीत
1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 11 दिसंबर 1992 – सेंचुरियन – भारत 4 विकेट से जीता
2. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 19 दिसंबर 1992 – ईस्ट लंदन – भारत 5 विकेट से जीता
3. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 15 जनवरी 2011 – जोहानिसबर्ग – भारत 1 रन से जीता
4. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 18 जनवरी 2011 – केपटाउन – भारत 2 विकेट से जीता
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal