वनडे के बाद T20 में भी नंबर वन बनने उतरेगी इंग्लैंड की टीम,

मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यहां के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं, लेकिन इस बार मेजबान टीम का पलड़ा झुका हुआ है, क्योंकि उनके पास कोई विशुद्ध ओपनर नहीं है। जेसन रॉय के बाद जोस बटलर भी टीम से बाहर हो गए हैं, जबकि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी टीम का हिस्सा नहीं है।

भले ही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर मेजबान टीम सीरीज जीत गई हो, लेकिन इंग्लैंड की टीम के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। दरअसल, अगर इंग्लैंड की टीम ये मुकाबला जीतने में सफल हो जाती है तो इंग्लैंड वनडे रैंकिंग के बाद आइसीसी टी20 रैंकिंग में भी दुनिया की नंबर वन टीम बन जाएगी। ऐसे में ये मुकाबला इंग्लैंड के साथ-साथ कंगारू टीम के लिए भी अहम है।

कोरोना वायरस महामारी के बीच इंग्लैंड दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए गेंदबाजी मुसीबत बनी हुई है, जबकि बल्लेबाजी के मामले में कप्तान आरोन फिंच को मध्य क्रम का ज्यादा साथ नहीं मिला है। ऐसे में उनको उम्मीद होगी कि तीसरे और आखिरी टी20 मैच में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और एलेक्स कैरी बड़ा स्कोर बनाएं और टीम को मजबूती प्रदान करें, जबकि पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क से भी टीम को खासी उम्मीद है।

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर अपने परिवार के साथ समय बिताने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार यानी आज होने वाले तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में नहीं खेल पाएंगे। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे टी20 मैच में नाबाद 77 रन बनाकर अपनी टीम की छह विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह इंग्लैंड के बायो बबल (खिलाड़ियों को खेलने के लिए बनाए गए नियमों के तहत सुरक्षित माहौल) से निकलकर अपने परिवार के पास चले गए थे।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को कहा, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजेस बाउल में मंगलवार को होने वाले अंतिम टी-20 मैच में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर चुकी है और 2-0 से आगे है। टेस्ट टीम के सदस्य के रूप में बटलर ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दो महीने बायो बबल में बिताए। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे के लिए सीमित ओवरों की टीम से जुड़ गए।

ईसीबी ने अपने बयान में कहा, बटलर शुक्रवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले पहले वनडे मैच से पूर्व गुरुवार को बायो बबल में वापस आ जाएंगे, लेकिन इससे पहले उनके कोरोना टेस्ट होंगे। एजेस बाउल में अंतिम टी-20 के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए मैनचेस्टर जाएंगी। बटलर ने इसलिए भी बायो-बबल से निकलने का फैसला किया था, क्योंकि वनडे सीरीज के बाद वे आइपीएल खेलने जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com