सर्दी के मुकाबले गर्मी में शरीर को ज्यादा पानी की जरूरत होती है. इसलिए अगर आप आप नारियल पानी पीते हैं तो आपके शरीर में पानी का स्तर भी बना रहेगा. इससे आपकी पाचन क्षमता बढ़ेगी और एसिडिटी संबंधित परेशानी नहीं होगी.

ये फायदे भी हैं… 
1. गर्मी में नारियल पानी पीने के कई लाभ हैं. जिसमें सबसे बड़ा फायदा यह है कि नारियल पानी पीते रहने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती. यह डायरिया, उल्टी जैसी समस्याओं से बचाता है.
2. नारियल पानी के सेवन से शरीर में पानी की कमी पूरी होने के साथ जरूरी लवणों की मात्रा भी संतुलित रहती है.
3. यह कोलेस्ट्रॉल और फैट फ्री होने के कारण इसके सेवन से दिल की बीमारी का खतरा कम होता है. इसमें पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों की वजह से रक्तचाप ठीक रहता है.
4. हाई ब्लड प्रेशर रोगियों के लिए नारियल पानी लाभकारी है. इसमें मौजूद विटामिन सी, पोटैशियम और मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मददगार होता है.