वकील: “माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये…

1. वकील: “माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये.
जज: “किताब पेश की जाये.”

किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 5 नोट थे.

जज मुस्कुराते हुए बोला :
“बहुत खूब!!!!
इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये.”

2. कंजूस बनिया अपने लड़के को बुरी तरह पीट रहा था,
लात घूंसों से मार रहा था,

पडोसी : क्यों मार रहे हो बेचारे को?

कंजूस की बात सुनकर पड़ोसी का
हार्ट फेल(Heart Fail) होने से बचा,

कंजूस बच्चे के कान पे चांटा मारते हुए बोला :

इसको बोला था, एक सीढ़ी छोड़कर सीढियाँ चढ़ना,
चप्पल काम घिसेगी ,

साला दो सीढ़ी छोड़कर चढ़ा,
पजामा फाड़ लाया.

 

3. टीचर : क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए..?
संजू : क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए.

 

4. लड़का : मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता घरवाले नहीं मान रहे हैं. 
लड़की : तुम्हारे घर मैं कौन-कौन है? 
लड़का : एक पत्नी और दो बच्चे.

 

5. अच्छा टीचर वो है जो परीक्षा में आपको कड़ी मेहनत करने की सलाह दे
और बहुत अच्छा टीचर वो है जो आपको परीक्षा के वक्त कहे :

‘पर्चियां चबा लो, चेकिंग करने वाले आ गए हैं’.

 

6. आज का महाज्ञान :

अगर #Block कर के भी गुस्सा शांत न हो तो
एक बार #Unblock करें…

और फिर से #Block करें…
एक बार और फिर #Unblock करें…

और फिर से उसे #Block कर दे…
बस यही चीजे 5-10 बार दोहरायें…

कसम से… तड़पा-तड़पा कर मारने वाली
फिलिंग्स आयेगी…

डिजिटल_दुश्मनी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com