जब आप किसी लड़की को पसंद करते हैं लेकिन समझ नहीं पा रहे कि उसके मन में आपके लिए क्या है और उसके आगे पीछे डोलते रहते हैं लड़की अगर अक्सर ये बातें बोलती है तो न बातों से जाने कि कोई लड़की आपको पसंद करती है या नहीं।
‘मुझे लगता है अभी मुझे खुद पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए’ :- असल में उनका मतलब होता है कि वे आपके साथ रिलेशनशिप में होने के बजाए सिंगल रहना पसंद करेगी।
‘मुझे नहीं लगता यह सही वक्त है, :- यानि वे आपके साथ रिश्ता नहीं बनाना चाहतीं लेकिन आप अब तक उन्हें जो खास महसूस कराते आए हैं, उसे भी नहीं खोने देना चाहती।
‘मैं अभी रिलेशनशिप के लिए तैयार नहीं हूं’ :- अगर वे ऐसा कहती हैं तो इसका सीधा मतलब है कि वो आपके साथ प्रेम संबंध नहीं बनाना चाहतीं।
मैं तुम्हें उस नजर से नहीं देखती’ :- माफ कीजिए लकेिन आप उसके लिए दोस्त से ज्याद और कुछ नहीं है।
‘मेरी जिंदगी में और कोई है’ :- भले ही आपको पता हो कि वे सिंगल हैं लेकिन अगर वे ऐसा कह रही है मतलब कि वो नहीं चाहती कि आप दोबारा उससे कभी बात करें।
बिजी बताना :- ‘मैं इस हफ्ते बहुत बिजी हूं’ इसका सीधा मतलब है कि वो आपके साथ कहीं घूमने नहीं जाना चाहती।
नाराज होना :- अगर वह आपके फोन कॉल नहीं उठा रही या मेसेज का जवाब नहीं दे रही, तो समज जाइए कि वह चाहती है आप उसे परेशान करना बंद कर दें।