लिक्विड आईलाइनर लगाना थोड़ा मुश्किल होता है। थोड़ी सी असावधानी होने पर यह आपकी आंखों में भी जा सकता है। इसके लिए या तो आप अभ्यस्त(ट्रेन्ड) हों या फिर बहुत सावधानी से लगाएं। वैसे, लिक्विड से ज्यादा पेंसिल वाले आईलाइनर लगाना आसान होता है।
खूबसूरत दिखने के लिए आपकी त्वचा के रंग से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। बशर्ते आप मेकअप सही तरीके से करें। आईलाइनर लगाते वक्त भी यही बात ध्यान रखने की जरूरत है। अपनी स्किन की रंगत के हिसाब से आईलाइनर लगाने से वह काफी खूबसूरत लगता है।
अगर आप लिक्विड आईलाइनर लगा रही हैं तो पतले ब्रश का इस्तेमाल करें। या फिर एंगल्ड ब्रश आपके लिए बेहतर हो सकता है। कलर कोई भी हो लिक्विड है तो ब्रश के सेलेक्शन पर खास ध्यान दें।