प्यार की वैसे तो कोई उम्र नहीं होती है लेकिन एक उम्र में आकर तो प्यार भी अपनी हिलोरें लेने लगता है। हर कोई यही चाहता है कि उसकी जिंदगी में हमेशा एक्साइटमेंट बरकरार रहे। हालांकि जिंदगी जीने का हर किसी का तरीका एक दूसरे से अलग होता है। लेकिन हाल में हुई रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि एक खास उम्र के बाद पुरुष बोरिंग हो जाते हैं।
होम रेंटल साइट Airbnb ने एक सर्वे किया जिसमें उनसे मर्दों को लेकर इस बात का खुलासा किया है। ये सर्वे करीब 2,000 लोगों पर किया गया जिसमें ये देखा गया कि पुरुषों में किस उम्र में किन चीजों को लेकर कितना एक्साइटमेंट होता है।
इसमें पाया गया कि 27 साल की उम्र में लड़के ज्यादा एक्साइटिंग होते हैं वहीं 39 साल की उम्र में आकर वो बोर हो जाते हैं। इसके साथ ही ये भी पता चला की 50 साल की उम्र में उनमें फिर से जिंदगी को लेकर एक नया नजरिया और सोच विकसित होने लगती है।