लड़कियों के सुनहरे हर किसी को अपनी और आकर्षित कर ही लेते है। जिन लड़कियों के बाल कर्ली होते हैं उन्हें समझ में नहीं आता है कि अपने बालों में कौन सा हेयर स्टाइल बनाएं। अगर आप भी अपने कर्ली बालों के लिए ट्रेंडी हेयर स्टाइल तलाश रही है तो आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर स्टाइल बताने जा रहे हैं जो कर्ली बालों को परफेक्ट लुक दे सकते हैं।
अट्रैक्टिव हेयर स्टा
# अगर आपके बाल कर्ली हैं तो फ्रेंड्स के साथ आउटिंग पर जाते वक्त हाई पोनीटेल बनाएं। ऐसा करने से आपको कूल लुक मिलेगा।
# प्रिटी लुक पाने के लिए फ्रंट बालों को दोनों साइड करके उन्हें पीछे की तरफ पिनअप करें। कर्ली बालों को सेट करने के लिए जेल का इस्तेमाल करें और अपने बालों को एक साइड पर पिनअप करें।
# आप अपने बालों में जेल लगाकर रेट्रो लुक पा सकती हैं। इससे आपको किसी भी पार्टी में ग्लैमरस लुक मिलेगा।
# फ्रंट बालों को दोनों साइड फ्रेंच बनाकर पीछे पोनीटेल बनाएं। बालों में जेल लगाकर उन्हें सेट करें और फिर टॉप पर हाफ बन बनाएं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal