आपको बता दें कि इस संबंध में अधिकांश लोगों का तो यही सोचना है कि एक बॉल में अधिकतम 3 रन दौडकर लिये जा सकते है। परंतु अगर इस सवाल का जवाब आप क्रिकेट इतिहास में खोजने की कोशिश करेंगे तो आपको यह पता चलेगा कि जब तक गेंद को डेड ना घोषित कर दिया जाए तब तक बल्लेबाज जितना चाहे उतना रन एक बॉल पर दौड़ कर ले सकता है। वहीं अगर बात की जायेगा प्रथम श्रेणी क्रिकेट की तो 1 गेंद पर सबसे अधिक 10 रन दौड़कर बनाए जा चुके हैं। अब आप सोच रहे होगें यह रिकॉर्ड आखिर कब और किसने बनाया है?
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि वर्ष 1877 में अल्बर्ट हाल के नाम 1 बॉल में 10 रन दौड़कर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, तो वहीं इस रिकॉर्ड की बराबरी वर्ष 1960 में सैमुअल वुड ने कर ली थी, अगर बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की करें तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1 बॉल पर सर्वाधिक 8 रन दौड़कर बनाए जा चुके हैं। आपको बता दें कि 3 रन दौड़कर लेने के पश्चात जब इस टीम के विकेटकीपर ने इस गेंद को स्टंप की ओर मारा तो वह गेंद सीधा जाकर मैदान के एक फील्डर के हेमलेट पर जा लगी। जिसके पश्चात अंपायर ने पेनाल्टी के तौर पर 5 रन और दे दिए। जिसकी वजह से 1 गेंद पर 8 रन बनने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।परंतु बात अगर नियम की करे तो नियम के अनुसार एक बल्लेबाज तब तक रन दौड़ सकता है जब तक वह बॉल डेड ना घोषित हो जायें। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है?कमेंट बॉक्स में अपनी महत्वपूर्ण रॉय अवश्य लिखें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal