लोकसभा चुनाव 2019: प्रकाश सिंह बादल चुनावी ‘दंगल’ में उतरेंगे या नहीं, कोर कमेट लेगी यह फैसला

शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल का कहना है कि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसका फैसला कोर कमेटी करेगी। सुखबीर ने कहा कि कोटकपूरा गोलीकांड के लिए गठित एसआईटी का पूरा जोर बादल परिवार को फंसाने में लगा हुआ है।

जालंधर कैंट के अकाली वर्करों के साथ बैठक करने शनिवार को बाठ कैसल पहुंचे सुखबीर सिंह बादल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कैप्टन दो साल से अपने घर से ही नहीं निकले, पंजाब का विकास क्या करेंगे। मोदी सरकार की तारीफ करते हुए सुखबीर ने कहा कि केंद्र ने सिखों के लिए बेहद अच्छे काम किए हैं। करतारपुर कॉरिडोर का काम और दिल्ली दंगों के दोषियों को जेल में भेजने का काम मोदी सरकार ही करवा सकी है। 

पूर्व स्पीकर अटवाल जालंधर से शिअद के उम्मीदवार

लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल जालंधर लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के सांझा उम्मीदवार होंगे। अटवाल के नाम की घोषणा शनिवार को अकाली दल सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल ने बाठ कासल में की। अटवाल करीब एक माह पहले ही जालंधर में सक्रिय हो गए थे और उन्होंने अकाली कार्यकर्ताओं से मिलना जुलना शुरू कर दिया था।

उनकी सक्रियता से साफ हो गया था कि अटवाल जालंधर से उम्मीदवार हो सकते हैं। पाकिस्तान में जन्मे चरणजीत सिंह अटवाल 1977 में पहली बार पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए थे। वह 2004 से 2009 तक लोकसभा के डिप्टी स्पीकर रह चुके हैं। इससे पहले 1997 से 2002 तक और उसके बाद 2012 से 2017 तक पंजाब विधानसभा के स्पीकर भी रहे हैं। अटवाल 2004 में फिल्लौर लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे।

डेरा से नहीं ले रहे समर्थन

डेरा सच्चा सौदा से समर्थन लेने पर सुखबीर ने कहा कि उनकी पार्टी किसी डेरे से समर्थन नहीं ले रही। एक सवाल के जवाब में सुखबीर ने कहा कि बेअदबी के मामले में चाहे डेरा सच्चा सौदा हो या कोई भी ओर, उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए। वहीं कैंट विधानसभा हलके में आयोजित कार्यक्रम से शिअद के कई दिग्गज नदारद रहे। कैंट से शिअद की टिकट पर चुनाव लड़ चुके परमजीत सिंह रायपुर के अलावा आप से शिअद में शामिल हुए एचएस वालिया ने भी समारोह से किनारा रखा। वहीं शिअद देहाती की प्रधान सिमरजीत सिद्धू, हरजीत कौर तलवंडी सीनियर उपाध्यक्ष पंजाब भी कैंट के इस कार्यक्रम से दूर रही। सुखबीर ने कहा कि परिवार में आपसी मनमुटाव चलता रहता है, इसको दूर कर लिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com