गर्मी के साथ पीलीभीत का सियासी तापमान भी बढ़ गया है। मंगलवार को सीएम योगी प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित कर चुनावी शंखनाद करेंगे। नौ अप्रैल को पीएम मोदी का कार्यक्रम है। वहीं 15 अप्रैल को मायावती बीसलपुर में जनसभा करेंगी।
पीलीभीत जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। दो अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर के रामा इंटर कॉलेज परिसर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे तो नौ अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीलीभीत आएंगे। गृहमंत्री अमित शाह के आने का कार्यक्रम भी तय हो रहा है।
पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होना है। भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद के नामांकन से लेकर अब तक कई बड़े नेता जिले के मतदाताओं से मतदान की अपील कर चुके हैं। अब दो अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने बताया कि नौ अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनता को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि छह अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह के आने का कार्यक्रम भी तय हो रहा है। गृहमंत्री भी यहां जनसभा को संबोधित करेंगे।
15 अप्रैल को बीसलपुर आएंगी मायावती
बसपा उम्मीदवार अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती 15 अप्रैल को बीसलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी। बसपा जिलाध्यक्ष भगवान सिंह गौतम ने बताया कि मायावती का कार्यक्रम मिल गया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
