लोकनायक जेपी की 123वीं जयंती आज, उपराष्ट्रपति करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित

बिहार: पूर्ण क्रांति के जनक और भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती के अवसर पर देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन बिहार दौरे पर हैं। आज बिहार समेत देशभर में लोकनायक को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि उपराष्ट्रपति का लगभग 45 मिनट का कार्यक्रम निर्धारित है। इस दौरान वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक घर और उनके बचपन एवं प्रारंभिक जीवन की स्मृतियों से जुड़े स्थलों का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे प्रभावती देवी की स्मृति में स्थापित पुस्तकालय भी जाएंगे। कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति पटना के लिए रवाना होंगे। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल, जिले के वरीय अधिकारी और कई गणमान्य व्यक्तियों के भी उपस्थित रहने की संभावना है। जिलाधिकारी अमन समीर, एसएसपी डॉ. कुमार आशीष और अन्य अधिकारी सिताब दियारा स्थित लाला टोला जाकर तैयारियों की अंतिम समीक्षा कर चुके हैं।

सुरक्षा के लिए घोषित किया गया नो ड्रोन जोन
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि उपराष्ट्रपति का आगमन सिताब दियारा स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक और प्रभावती पुस्तकालय परिसर में प्रस्तावित है। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों स्थलों तथा आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे को शुक्रवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक अस्थायी रेड ज़ोन / ड्रोन उड़ान निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है। इस अवधि में क्षेत्र के भीतर किसी भी प्रकार के ड्रोन, हॉट एयर बलून, पावर ग्लाइडर, पैरामोटर, पैराग्लाइडर या अन्य गैर-पारंपरिक उड़ान उपकरणों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

यातायात व्यवस्था संबंधी दिशा-निर्देश
उपराष्ट्रपति के सारण आगमन एवं भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए संपूर्ण जिले में सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार का जाम अथवा अवरोध न उत्पन्न हो, इसके लिए निम्नलिखित मार्गों पर भारी वाहनों के आवागमन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है।

खैरा एवं मढ़ौरा के तरफ से आने वाले भारी वाहन मेथवलिया के तरफ नहीं जाएंगे ।
महम्मदा पुल से मेथवलिया की तरफ भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
मठिया मोड़ से बाजार समिति होते हुए मेथवलिया की तरफ भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा ।
नरपलिया (गांझी) से आगे बलिया मोड़ की तरफ या रिविलगंज के तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं जाएंगे।
सिवान के तरफ से आने वाले भारी वाहन सम्हौता चौक, कोपा तक ही आयेंगे ।
बनियापुर के तरफ से आने वाले भारी वाहन जलालपुर चौक तक ही आएंगे, उमधा चौक की ओर नहीं जाएंगे।
गरखा की ओर से आने वाले भारी वाहन मेहियां फोरलेन की ओर नहीं जाएंगे।
आरा (भोजपुर) के तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन वीर कुंवर सिंह सेतु के दक्षिणी छोर तक ही आएंगे।
गरखा-चिराँद रोड से डोरीगंज फोरलेन की ओर भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
(मटिहान) अवतार नगर से आने वाले भारी वाहन फोरलेन के तरफ नहीं आएंगे।
बस स्टैण्ड, भगवान बाजार चौक होकर कोई भी भाड़ी वाहन (बस/ट्रक) श्यामचक की तरफ नहीं जायेगें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com