कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं मगर लॉर्ड्स में 7 साल पहले उनका एक कारनामा आज भी याद किया जाता है। 21 जुलाई 2011 को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट खेला गया। मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान बीच ओवर में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। ऐसे में जहीर का बकाया ओवर पूरा करने के लिए धोनी को अपने दस्ताने उतारने पड़े। माही ने पहली बार टेस्ट मैच में गेंदबाजी की इसका गवाह बना लॉर्ड्स मैदान। दोनों पारियों मे मिलाकर उस टेस्ट मैच में धोनी ने 10 ओवर फेंके मगर विकेट एक भी नहीं मिला।
2011 में लॉर्उ्स मैदान में गेंदबाजी करते एमएस धोनी। फोटो : मिडडे
2. जब रिकी पोंटिंग के मुंह से निकला खून
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की इस मैदान से जुड़ी यादें काफी कड़वी हैं। ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज बल्लेबाज साल 2005 में एशेज सीरीज खेलने यहां आया था। तब पहले टेस्ट में इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टीव हेरमिसन की एक बाउंसर ने पोंटिंग के खून निकाल दिया था। इसके बाद पोंटिंग को तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया, मगर उनके चेहरे से खून निकलते हुए तस्वीर आज भी लोगों के जेहन में ताजा है।