1 लाख रुपये का डिस्काउंट
कंपनी उन ग्राहकों को कार की दोनों वेरिएंट पर 1 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिन्होंने 17 जनवरी रात 12 बजे तक इस कार की बुकिंग की है। पहले बुकिंग करने वाले ग्राहक एक्साइट वेरिएंट 19,88,000 रुपये में और एक्सक्लूसिव वेरिएंट 22,58,000 रुपये में खरीद सकेंगे।
महिंद्रा, टाटा और ह्यूंदै को पछाड़ा
बता दें कि MG ZS EV की बुकिंग लॉन्चिंग से पहले ही बंद कर दी गई थी। एमजी मोटर MG ZS EV की बुकिंग राशि 50 हजार रुपये रखी थी, और इसे 17 जनवरी की मध्यरात्रि को ही बंद किया गया है। इस कार की बुकिंग 21 दिसंबर को शुरू हुई थी। कंपनी का कहना है कि इस दौरान उसकी इस कार में ग्राहकों ने अपनी रुचि दिखाते हुए 2,300 से ज्यादा बुकिंग्स की हैं। एमजी का दावा है कि उसने महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और ह्यूंदै की इलेक्ट्रिक कारों की कुल बिक्री को भी पीछे छोड़ दिया है।