पंजाब के लुधियाना में शिवसेना नेता ने दंपती से मारपीट की है। लुधियाना के हैबोवाल की दुर्गा कॉलोनी इलाके में मकान के विवाद को लेकर शिवसेना नेता ने अपने साथियों के साथ पति-पत्नी के साथ बुरी तरह से मारपीट की। बुजुर्ग को जहां लात घूसे मारे गए वहीं महिला के बाल खींच कर उसके साथ सरेआम गली में मारपीट की गई।
महिला के साथ सरेआम गली में मारपीट कर शिवसेना नेता अपने साथियों के साथ बहादुरी दिखा रहा था। शिवसेना नेता द्वारा महिला के साथ मारपीट करते हुए की एक वीड़ियो भी वायरल हो रही है। वहां से जाते हुए महिला और उसके पति को धमकियां दे चले गए। घायल दंपती को लोगों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला की हालत गंभीर है। घायल की पहचान महेंद्र दास और उनकी पत्नी कृष्णा के रूप में हुई है। थाना हैबोवाल पुलिस के पास इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
पीड़ित महेंद्र दास ने बताया कि वह चंडीगढ़ में काम करते हैं। उनका परिवार दुर्गा कॉलोनी में रहता है। शनिवार देर शाम कुछ युवक घर में घुस आए और घर का सारा सामान ट्रक में भर दिया। महेंद्र दास के मुताबिक जिस मकान में वह 2006 से रह रहे हैं, उसके मालिक की मौत हो चुकी है। उसी के परिवार ने मकान मालिक की मां का ख्याल रखा था। लेकिन एक व्यक्ति कुछ लोगों के साथ आता रहता है और कहता है कि यह मकान उसकी मौसी का है। महेंद्र दास ने कहा कि मकान पर केस कोर्ट में चल रहा है। हमलावर धक्के से उगाही करने आते हैं। उन्हें पैसे देने से मना कर दिया है। इसी बात को लेकर वह अपने साथ खुद को शिवसेना का नेता कहने वाले व्यक्ति को लेकर आए। जिन्होंने घर में तोड़फोड़ की। देर शाम जब महेंद्र दास उससे बात करने गली में आया तो उन लोगों ने बीच सड़क उन्हें और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि थाना हैबोवाल में शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। पीड़ित घायल कृष्णा ने कहा कि गुंडों ने जमकर घर में घुस कर पीटा है। 20 साल से हम मकान में रहते हैं। अदालत में केस चल रहा है, लेकिन गुंडे हमेशा मकान दबाने की कोशिश में लगे है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि इंसाफ दिलवाया जाए।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
