लीबिया तट पर 8 नौका पलटी, 8 मरे

यूरोप पहुंचने का प्रयास कर रही प्रवासियों से भरी नौका शनिवार को लीबिया तट पर पलट गई, जिसमें आठ की मौत हो गई जबकि दर्जनभर लापता हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गराबुली तटरक्षाबल के कमांडर कर्नल फतेही अल-रयानी के हवाले से बताया, “नौका में सवार लगभग 130 लोगों में से आठ के शव मिले हैं।”
लीबिया तट पर 8 नौका पलटी, 8 मरे
उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या 100 से अधिक भी हो सकती है। लीबिया नौसेना के प्रवक्ता अयोब कासीम ने कहा कि पांच नौकाओं में सवार 570 शरणार्थी अवैध रूप से यूरोप जा रहे थे। कासिम ने कहा कि ये शरणार्थी अफ्रीका, बांग्लादेश और मोरक्को के नागरिक थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com