आज पूरा भारतवर्ष देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। आज भारत के 72 वे स्वतंत्रता दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से की जनता को सम्बोधित करते हुए कश्मीर की का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम इस समस्या को गाली देकर या गोली मारकर नहीं बल्कि गले लगा कर हल करेंगे। 

जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध:
पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए अटल जी का आह्वान था- इंसानियत, कश्मीरियत, जम्हूरियत। हमारी सरकार भी उन्ही के रास्तों पर चल कर जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
होंगी ये सब सुविधाएँ:
इसके साथ ही मोदी ने यह भी कहा कि उनका सपना है कि जल्द ही हर भारतीय के पास अपना घर हो, बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन जैसी हर जरुरी सुविधा हो। इसके साथ ही उन्होंने हर भारतीय तक इंटरनेट पहुंचाने की बात भी कही।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal