लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाके पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

पटना: राजधानी दिल्ली ब्लास्ट न्यूज़ में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुए कार धमाके ने देशभर में चिंता बढ़ा दी है। इस घटना पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गहरा दुख जताते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी कर कहा कि, “दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार विस्फोट की खबर अत्यंत दुखद है। देश की राजधानी में ऐसे हादसे चिंताजनक और पीड़ादायक हैं।”

निर्दोष लोगों की मौत दर्दनाक, परिवारों के साथ हूं”
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि इस दर्दनाक हादसे में जिन परिवारों ने अपने निर्दोष प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति वह गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

तेजस्वी ने कहा — “राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हमारी पार्टी हमेशा देश के साथ खड़ी रही है। चाहे पुलवामा हो या पहलगाम, हमने हर बार सरकार का समर्थन किया है। देश की सुरक्षा और संप्रभुता से बड़ा कुछ नहीं हो सकता।”

“केंद्र सरकार निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दे”
तेजस्वी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस घटना की गहन और निष्पक्ष जांच की जाए, ताकि जनता का भरोसा बना रहे। उन्होंने कहा — “सरकार को पारदर्शी कार्रवाई कर यह दिखाना चाहिए कि आतंक और हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों को कठोर सजा मिले ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com