बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को शाम करीब पांच बजे रांची पहुंचे हैं। लालू को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) लाया जा रहा है, यहां उनकी चिकित्सा जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद की जमानत अवधि खत्म हो गई है। 30 अगस्त को उन्हें रांची स्थित सीबीआइ कोर्ट में सरेंडर करना है। यहां से उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेजा जाएगा या राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स। सेहत को देखते हुए पूरी संभावना है कि उन्हें राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में एडमिट किया जाए। इस खबर से रिम्स प्रबंधन के हाथ-पांव फूल रहे हैं। वजह लालू को जो बीमारियां हैं उसके उपचार के लिए उनके पास उचित व्यवस्था ही नहीं।