सांस में तकलीफ के चलते बीते कुछ दिनों से लता मंगेशकर की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। इस बात की जानकारी उनकी टीम लगातार दे रही है। लता दीदी की टीम ने नया हेल्थ अपडेट जारी किया है। लता दीदी की टीम के मुताबिक- ‘हमें आपको बताने में खुशी हो रही है कि आपकी सभी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं का असर हो रहा है। लता दीदी की सेहत पहले से बेहतर है।’

90 वर्षीय गायिका लता मंगेशकर बीते सोमवार से अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इसको देखते हुए लता मंगेशकर की मीडिया टीम ने उनकी तबीयत की जानकारी दी और लोगों से इस तरह की अफवाह ना फैलाने का अनुरोध किया है।लता मंगेशकर के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि उनकी तबीयत में सुधार आ रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal