NEW DELHI: पुरूषों का ये मानना होता है कि सुंदर और मुलायम त्वचा उनकी नहीं हो सकती है। लेकिन वो गलत हैं, पुरूषों की स्कीन आसानी से महिलाओं या लड़कियों की तरह सॉफ्ट हो सकती है। उन्हें बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, कुछ गंदी आदतों को हमेशा के लिए बॉय-बॉय कहना होगा और कुछ अच्छी आदतों को अपनाना होगा।चीन कर रहा है पीएम मोदी का बेसबरी से इंतजार, चारों ओर गूंज रहे है भारत माता की जय के नारे
इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो अक्सर लड़कियों द्वारा ध्यान में रखे जाते हैं जिसकी वजह से उनकी त्वचा निखरी रहती है। इन्हें ही लड़कों या आदमियों को अपनाना चाहिए। डालिए एक नज़र :
1. साबुन का इस्तेमाल बंद कर दें
सबसे पहले साबुन का इस्तेमाल चेहरे पर करना बंद कर दें। यहां कि तक कि बॉडी के लिए शॉवर जेल ले आएं। इससे त्वचा में ड्राईनेस नहीं आएगी और उसे प्रॉपर मॉश्इचर मिलेगा।
2. सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना न भूलें –
जब भी बाहर जाएं तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। इससे त्वचा पर यूवी किरणों का प्रभाव नहीं पड़ता है। साथ ही त्वचा पर टैनिंग भी नहीं होती है।
3. मॉश्इचराजर –
पुरूषों की त्वचा, महिलाओं की अपेक्षा 15 प्रतिशत ज्यादा ऑयली होती है। लेकिन उनकी त्वचा जल्दी ड्राई भी हो जाती है। ऐसे में सही मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
4. फेस मास्क
पुरूषों को भी कई प्रकार के फेसमास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे उनकी त्वचा अच्छी हो जाती है। साथ ही त्वचा की अशुद्धियां भी निकल जाती है। डेड सेल्स भी हट जाती हैं। आप चाहें ताे फ्रूट मास्क, मुल्तानी मिट्टी, या अन्य किसी प्रकार का फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. दांतों का रखें ख्याल –
अगर सुंदर बनना है तो त्वचा के साथ-साथ दांतों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। धूम्रपान न करें और अगर करते हों तो दिन में दो बार ब्रश करें। सफेद दांतों के लिए घरेलू उपायों को अपनाएं। नींबू के रस का इस्तेमाल करें। इससे दांतों में चमक आती है और वो सुंदर दिखते हैं।