केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग जारी की। देश के ओवरऑल टॉप-100 शिक्षण संस्थानों में लगातार छठी बार हरियाणा का कोई संस्थान जगह नहीं बना पाया। इससे पहले 2019 में हिसार के कृषि विश्वविद्यालय ने ओवरऑल रैंकिंग में 19वां स्थान हासिल किया था। शोध, कॉलेज और नवाचार के वर्ग में भी राज्य के किसी शिक्षण संस्थान को स्थान नहीं मिला है। कृषि व संबद्ध क्षेत्र में हरियाणा का दबदबा कायम है। 40 संस्थानों की रैकिंग में हरियाणा में चार संस्थान शामिल हैं। देश में दूसरे नंबर पर करनाल स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, दसवें नंबर पर हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, 22वें स्थान पर सोनीपत का राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान और 37वें नंबर पर हिसार का लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय शामिल है।
हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय की रैकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। 2024 में यह सातवें नंबर पर था। डेयरी संस्थान पिछले साल भी दूसरे नंबर पर था जो अपनी रैकिंग को यथास्थिति बनाने में कामयाब रहा है। हिसार का लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) 2024 में 34वें और राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान 21वें नंबर पर था। लॉ वर्ग में गुरुग्राम का एमिटी विश्वविद्यालय 40 संस्थानों की सूची में 39 नंबर पर है। पिछले साल यह 33वें स्थान पर था।
मेडिकल संस्थानों की सूची में हरियाणा में एक मात्र संस्थान अंबाला स्थित महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल कॉलेज ने जगह बनाई है। टॉप-50 कॉलेजों की सूची में इस संस्थान का 33वां नंबर है। पिछले साल इसकी रैकिंग 35वीं थी। पिछले साल 50वें नंबर पर रहा रोहतक का पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय इस बार जगह नहीं बना पाया।
डेंटल संस्थान की रैंक सुधरी
डेंटल कॉलेजों के वर्ग में राज्य के दो संस्थान टॉप-40 की सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। दोनों ने पिछले साल के मुकाबले इस बार सुधार किया है। रोहतक स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज 23वें स्थान से 12वें और फरीदाबाद का मानव रचना अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान 38वें से 33वें स्थान पर पहुंचा है। फार्मेसी के टॉप 100 कॉलेज में राज्य के पांच संस्थान शामिल हैं। 26वें नंबर पर महर्षि मार्कंडेश्वर, 43 नंबर पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, 49वें नंबर पर गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, 62वें नंबर पर एमिटी विश्वविद्यालय, 90वें स्थान पर जीडी गोयनका विश्वविद्यालय और 100वें नंबर में श्री गुरु गोबिंद सिंह विश्वविद्यालय शामिल है।
टॉप-100 में चार कॉलेज, रोहतक आईआईएम की रैकिंग गिरी
मैनेजमेंट शिक्षण संस्थानों में टॉप-100 के कॉलेज में राज्य के चार संस्थान शामिल हैं। इसमें गुरुग्राम का प्रबंधन विकास संस्थान 9वें, रोहतक का भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम ) 19वें, गुरुग्राम का ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट 50वें और गुरुग्राम का बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय 77वें नंबर पर है। इस बार रोहतक आईआईएम की रैकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल यह 12वें नंबर पर था। इंजीनियरिंग संस्थानों की सूची में कुरुक्षेत्र का राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान शामिल है। इसकी 85वीं रैंक आई है। पिछले साल 81 रैंक आई थी। विश्वविद्यालयों की श्रेणी में महर्षि मार्कंडेश्वर 85 और मानव रचना अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान की 96 रैंक आई है।