देश को आठ सौ से अधिक सैन्य अधिकारी देने वाले देश के पहले कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल में अगले साल 45 बेटियां एक साथ एनडीए के लिए कदमताल करती नजर आएंगी।
यहां वर्तमान में 30 छात्रा कैडेट्स हैं। सैनिक स्कूल में वर्ष 2020-21 के प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 25 सितंबर से शुरू हो जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया के बाद अगले शैक्षिक सत्र में यहां 15 और बेटियां एनडीए में शामिल होने का प्रशिक्षण हासिल करेंगी।
यूपी सैनिक स्कूल में कक्षा सात में 60 बालकों का एडमिशन लिया जाएगा। जबकि बालिकाओं के लिए कक्षा नौ में 15 सीटें हैं। देश में सबसे पहले यूपी सैनिक स्कूल में ही बेटियों का एडमिशन दो साल पहले शुरू हुआ था।
इस समय यहां कक्षा 10 में 15 और कक्षा नौ में 15 छात्राएं पढ़ रही हैं। ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 25 सितंबर से 31 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे। जनवरी के पहले रविवार को आगरा, मेरठ, लखनऊ, झांसी, गोरखपुर और प्रयागराज में प्रवेश परीक्षा एक साथ होगी।
यह होगी आयु
बालिकाओं के लिए उनका जन्म दो जुलाई 2006 से एक जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए। जबकि, बालकों का जन्म दो जुलाई 2008 से एक जनवरी 2010 के बीच होना चाहिए।
ऐसे होगा एडमिशन
ऑनलाइन फार्म की उपलब्धता 25 सितंबर से 31 अक्टूबर तक
फीस पेमेंट की अंतिम तिथि : नवंबर प्रथम सप्ताह
प्रवेश परीक्षा : 12 जनवरी
लिखित परीक्षा परिणाम : जनवरी के अंतिम सप्ताह
साक्षात्कार व मेडिकल परीक्षण : फरवरी प्रथम सप्ताह
अंतिम परिणाम घोषित : मार्च के दूसरे सप्ताह
स्कूल में एडमिशन : अप्रैल के प्रथम सप्ताह
कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल (लखनऊ) के प्रधानाचार्य ले. कर्नल उदय प्रताप सिंह ने बताया कि एडमिशन की प्रक्रिया की जानकारी स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। जो भी डॉक्यूमेंट चाहिए, उसकी जानकारी भी दे दी गई है।