लखनऊ मेट्रो का संचालन बुधवार को एक बार फिर प्रभावित हो गया। एयरपोर्ट से जा रही आफलाइन मेट्रो ओवरहेड लाइन ट्रिप होने की वजह से लखनऊ विश्वविद्यालय के पास खड़ी हो गई। जिससे उसमें बैठे यात्री परेशान हो उठे। जिसे ठीक करवाने के बाद 15 मिनट बाद संचालन फिर से शुरू हुआ। 
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से जा रही ऑफलाइन की मेट्रो बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय स्टेशन के पास अचानक रूक गई। अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ सिधौली स्टेशन के पास ओवरहेड लाइन ट्रिप हो गई थी। जिसकी वजह से करीब 15 मिनट तक मेट्रो खड़ी रही, ये मेट्रो पुलिस स्टेशन जा रही थी जिसकी वजह से पीछे आ रही मेट्रो संचालन भी प्रभावित हो गया। मेट्रो में बैठे यात्री परेशान हो उठे, इस बीच लाइन ठीक करवाने का काम शुरू हुआ जिसके बाद सफर कर रहे यात्रियों को मेट्रो ड्राइवर द्वारा सूचित किया जिस पर उन्होंने राहत की सांस ली। वहीं डाउन लाइन से मेट्रो का संचालन सामान्य रहा।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की जनसंपर्क अधिकारी पुष्पा ने बताया कि मेट्रो का संचालन सिर्फ 15 मिनट ही बंद रहा है। ओवरहेड लाइन के ठीक होने के बाद मेट्रो संचालन सामान्य हो गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal