लखनऊ: गोमती-आगरा इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें निरस्त, दिल्ली और आगरा जाने में होगी परेशानी…

सुबह नई दिल्ली और शाम को आगरा जाने वाले यात्रियों के लिए सोमवार से सफर मुश्किल भरा हो गया। रेलवे ने टूंडला में यार्ड रिमॉडलिंग के कारण गोमती एक्सप्रेस और आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को नौ सितंबर से 19 अक्टूबर तक के लिए निरस्त कर दिया। 

दिल्ली जाने के लिए सुबह गोमती एक्सप्रेस सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है। इस ट्रेन का सेकेंड सीटिंग क्लास का टिकट लेकर सस्ते में नई दिल्ली तक का सफर यात्री करते हैं। जब डबल डेकर में वेटिंग लंबी होने लगी है। कानपुर होकर जाने वाली पटना कोटा एक्सप्रेस भी 19 अक्टूबर तक कासगंज मथुरा होकर चलेगी।

आगरा के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन मरुधर एक्सप्रेस भी कासगंज मथुरा होकर जाएगी। इसके चलते अवध एक्सप्रेस में वेटिंग बढ़ गई है। अवध एक्सप्रेस कानपुर से इटावा की जगह भीमसेन-झांसी होकर रवाना होगी। 

दिल्ली जाने वाली  गोरखधाम एक्सप्रेस 30 सितंबर से 19 अक्टूबर तक कानपुर की जगह मुरादाबाद होकर चलेगी। शाम को दिल्ली जाने वाली 13413 मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 28 सितंबर से सात अक्टूबर, 13483 मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 29 सितंबर से नौ अक्टूबर तक, 15025 मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस छह से 13 अक्टूबर तक निरस्त होगी। 12876 आनंद विहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को और 12875 पुरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस 18 अक्टूबर को निरस्त होगी। 

उरई होकर जाएंगी ट्रेन 

  • 15045 गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस 12 सितंबर से 17 अक्टूबर तक कानपुर-उरई होकर
  • 15046 ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस आठ सितंबर से 13 अक्टूबर तक उरई-कानपुर होकर
  • 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 13 सितंंबर से 18 अक्टूबर तक उरई-कानपुर होकर
  • 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस आठ सितंबर से 13 अक्टूबर तक उरई होकर
  • 19037/39 अवध एक्सप्रेस आठ सितंबर से 19 अक्टूबर तक झांसी भीमसेन 
  • 19038/40 अवध एक्सप्रेस आठ सितंबर से 19 अक्टूबर कानपुर झांसी होकर 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com