टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने दूसरी बार बच्चे को जन्म दिया है। इस बार रितिका के बेटा हुआ है। रोहित शर्मा इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ नहीं गए। दूसरी बार पिता बनने के बाद विश्व विजेता कप्तान ने पहला रिएक्शन दिया है और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें नंबर-4 से अपना नाता जोड़ा है।
भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरा बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने शुक्रवार रात को बेटे को जन्म दिया। इन दोनों के पहले से एक बेटी है। दूसरी बार पिता बनने के बाद रोहित ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है और अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया है।
रोहित ने इस पोस्ट के साथ कल की तारीख यानी 15.11.2024 लिखी है। रोहित ने एक एनिमिटेड फोटो पोस्ट किया है। जिसमें एक कपल सोफे पर बैठा है और उनके साथ उनकी बेटी है जिसके बाद में एक बच्चा है। इस फोटो पर लिखा है “एक परिवार जहां हम चार हैं।”
नहीं गए ऑस्ट्रेलिया
रोहित ने न्यूजीलैंड सीरीज के बाद कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली थीं इसलिए रोहित ने ये फैसला किया। टीम के बाकी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं लेकिन रोहित पत्नी के साथ ही हैं। पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को खेला जाना है। देखना होगा कि रोहित अब ऑस्ट्रेलिया जाते हैं या नहीं। या अपनी पत्नी के साथ ही रहते हैं।
कोहली ने भी छोड़ा था दौरा
टीम इंडिया इससे पहले साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। इस दौरे के पहले टेस्ट मैच में भारत को हार मिली थी और फिर उस समय टीम के कप्तान विराट कोहली वापस भारत आ गए थे क्योंकि उस समय कोहली की पत्नी अनुष्का अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली थीं। कोहली ने पहले टेस्ट मैच के बाद दौरा छोड़ने का फैसला किया था और वापस भारत आ गए थे। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने टीम की कप्तानी संभाली और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
