एंडगेम ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. फिल्म को भारतीय बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, इस बात का अंदाजा फिल्म के 5 दिन में 200 करोड़ कमाने से लगाया जा सकता है. फिल्म की कमाई के साथ ही फिल्म में काम करने वाले स्टार्स ने भी मोटी कमाई की है हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक फिल्म में आयरन मैन का किरदार निभाने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने इंफिनिटी वॉर के लिए 75 मिलियन US dollars तकरीबन 524 करोड़ रुपये लिए थे. रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने फिल्म का प्रॉफिट में भी हिस्सा लिया था. एक्टर ने फिल्म स्पाइडरमैन होमकमिंग में किए गए तीन दिन के काम के लिए प्रति दिन के हिसाब से 5 मिलियन डॉलर फीस ली थी. रॉबर्ट डाउनी जूनियर हॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं जो एक फिल्म के लिए 20 मिलियन डॉलर (Rs 139 crore) चार्ज करते हैं.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal