इंडियन रेलवे की वेबसाइट से टिकट की बुकिंग कराते वक्त एक फीसदी का ट्रांजैक्शन चार्ज लगता है. लेकिन अब रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक खास तरह का क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस क्रेडिट कार्ड पर ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं लगेगा
दरअसल, देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) के साथ मिल कर क्रेडिट कार्ड की पेशकश की है.
इस कार्ड की लॉन्चिंग रेलमंत्री पीयूष गोयल ने की है. लॉन्चिंग के वक्त पीयूष गोयल ने बताया कि कार्ड यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी.
क्रेडिट कार्ड के जरिये हर एसी टिकट खरीद पर ग्राहक को 10 फीसदी वैल्यू बैक दिया जाएगा. मान लीजिए कि सुधीर ने 2000 रुपये की टिकट बुक कराई है. इस बुकिंग पर सुधीर को 200 रुपये का वैल्यू बैक मिलेगा.
यह प्वाइंट के रूप में जमा होगा और ग्राहक अगली खरीद में इसका उपयोग कर सकेंगे. एक साथ प्वाइंट को जुटाकर फ्री में रेल टिकट लिया जा सकता है.
खास बात ये है कि 31 मार्च, 2021 तक इस कार्ड के लिए अप्लाई करने पर ज्वाइनिंग शुल्क नहीं देना होगा.
— इसके अलावा किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल भरवाने पर आपका एक फीसद फ्यूल सरचार्ज माफ रहेगा.
बिग बास्केट समेत कई ग्रॉसरी या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर डिस्काउंट का भी फायदा उठाया जा सकता है.
— कार्ड में सिक्योरिटी का भी इंतजाम है. बहरहाल, एसबीआई कार्ड के सामने 25 दिसंबर 2020 तक कम से कम 3 करोड़ ग्राहकों तक इस कार्ड को पहुंचाने का लक्ष्य है.