धुंध ने ट्रेनों की रफ्तार रोकनी शुरू कर दी है। अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटोंं की देरी से चल रही हैं। वहीं, रेलवे ने धुंध के कारण लगभग 22 ट्रेनों को रद कर दिया है। इनमें चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस 12241 को 30, 31 जनवरी, जम्मूतवी हरिद्वार एक्सप्रेस 14606 को 22 और 29 दिसंबर, 5, 12, 19, 26 जनवरी, हरिद्वार-जम्मूतवी एक्सप्रेस 14605 को 23, 30 दिसंबर, 6, 13, 20, 27 जनवरी, अमृतसर लालकुआं एक्सप्रेस 14616 को 21, 28 दिसंबर, 4, 11, 18, 25 जनवरी, जनसाधारण एक्सप्रेस 22424 को 22, 29 दिसंबर, 5, 12, 19, 26 जनवरी को रद रहेगी।
ये ट्रेनें भी रहेंगी रद
- जनसाधारण एक्सप्रेस (22423) 23, 30 दिसंबर, 6,13, 20, 27 जनवरी को रद
- शहीद एक्सप्रेस (14674) 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29, 31 दिसंबर, 2, 3, 5, 7, 9, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28, 30, 31 जनवरी को रद
- शहीद एक्सप्रेस (14673) 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 दिसंबर, 1, 2, 4, 6, 8, 9, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 जनवरी, 1, 3 फरवरी को रद
- अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस (19611) 19, 21, 26, 28 दिसंबर, 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23, 25, 30 जनवरी को रद
- अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस (19614) 20, 22, 27, 29 दिसंबर, 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 जनवरी को रद रहेगी।
- श्री गंगानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (14713) 18, 25 दिसंबर, 1, 8, 15, 22, 29 दिसंबर को रद
- जम्मूतवी-श्री गंगानगर एक्सप्रेस (14714) 19, 26 दिसंबर, 2, 9, 16, 23, 30 जनवरी को रद
- हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस (13005) 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसंबर, 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी को रद
- अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस (13006) 19, 21, 23, 26, 28, 30 दिसंबर, 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी और एक फरवरी तक रद
- जननायक एक्सप्रेस (15211) 18, 25 दिसंबर, 1, 8, 15, 22, 29 जनवरी को रद
जननायक एक्सप्रेस (15212) 20, 27 दिसंबर, 3, 10, 17, 24, 31 जनवरी के लिए रद
जालंधर में ट्रेनें चार से पांच घंटे तक लेट
जालंधर, जेएनएन। सिटी रेलवे स्टेशन पर खराब मौसम के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण ठंड में लोग प्लेटफार्म पर चार से लेकर पांच घंटे देरी से चल रहीं ट्रेनों का इंतजार करने के लिए मजबूर हैं।
धुंध की वजह से टाटा मूरी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-18001) करीब 4:25 लेट है। वहीं, बरौनी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12491) करीब 4:30 घंटे, सरयू यमुना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या – 14649) करीब सवा 4 घंटे, जम्मूतवी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-18309) करीब 4.25 घंटे, गोल्डन टेंपल मेल (गाड़ी संख्या-12903) करीब 2 घंटे, सहरसा-अमृतसर एकस्प्रेस (गाड़ी संख्या-15531) करीब 2 घंटे, कटिहार एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-15707) और लुधियाना-अमृतसर एएमयू (गाड़ी संख्या-64551) करीब 55 मिनट देरी से चल रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal