रूसी के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस से जॉर्जिया जाने वाली फ्लाइटों पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। जॉर्जिया में विरोध प्रदर्शन के दौरान लगभग 240 लोगों के घायल हो जाने के बाद यह फैसला आया है।

जॉर्जिया में यह विरोध प्रदर्शन रूसी सांसद के वहां की संसद में मौजूद होने की वजह से हुआ था। दोनों देशों के बीच 11 साल पहले दक्षिण ओसेशिया क्षेत्र को लेकर हुए युद्ध के बाद से तनाव अधिक बढ़ता जा रहा है। मास्को ने भी यह सिफारिश की थी कि रूसी ट्रैवल एजेंसियां पड़ोसी राज्य जॉर्जिया के सभी पर्यटन को निलंबित कर दें।
रूसी सांसद सर्गेई गैवरिलोव ने रूढ़िवादी ईसाई देशों के सांसदों की एक सभा को संबोधित किया। मॉस्को से गतिरोध वाले इस देश में इस कदम को लेकर गहरा विवाद खड़ा हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पुलिस ने प्रदर्शनकारी भीड़ पर रबर की गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले छोड़े जिससे कम से कम 160 प्रदर्शनकारी और 80 अधिकारी घायल हो गये। जॉर्जिया संसद के स्पीकर, इरकली कोबाखिद्ज़े ने हिंसा के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने भाषण देने के लिए गवरिलोव को आमंत्रित किया थाष जिसका विरोध उन्हें भी झेलना पड़ा। गैवरिलोव रूढ़िवादी असेंबली में रूढ़िवादी (IAO) पर भाग लेने के लिए वहां गए थे। IAO 1993 में ग्रीक संसद द्वारा स्थापित एक निकाय है जो ईसाई रूढ़िवादी सांसदों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए था। जॉर्जिया की संसद में विपक्षी सांसदों ने स्पीकर की सीट से रूसी भाषा में भाषण देने के अपने फैसले के जवाब में विरोध प्रदर्शन किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal