रूस के उत्तरी साइबेरिया के क्रास्नोयार्स्क इलाके में शनिवार सुबह रूसी हेलीकॉप्टर एमआई-8 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चालक दल के तीन सदस्यों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर का संचालन यूटियर एयरलाइंस की तरफ से किया जा रहा था।
रूसी मीडिया के अनुसार, शनिवार सुबह करीब दस बजकर 20 मिनट पर एमआई-8 ने 15 कर्मचारियों को तेल स्टेशन पर ले जाने के लिए उड़ान भरी। उड़ान के कुछ ही देर बाद यह एक अन्य हेलीकॉप्टर से जा टकराया। गनीमत यह रही कि दूसरा हेलीकॉप्टर बिना किसी बड़े नुकसान के सुरक्षित जमीन पर उतार लिया गया लेकिन एमआई-8 में आग लग गई और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे के वक्त मौसम सामान्य था इसलिए दुर्घटना के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।