रिषभ ने ऑस्ट्रेलिया में बनाया नया कीर्तिमान, मैच जिताऊ पारी खेल बने ‘मैन ऑफ द मैच’

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में जिस तरह की क्रिकेट खेली ये अपने आप में अजूबा ही कहा जाएगा। टीम को जीत मिली और इस जीत में कई खिलाड़ियों का किरदार काफी अहम रहा, लेकिन दूसरी पारी में जब क्रीज पर टिककर टीम को जिताने की बारी आई तो यहां पर अपना दम दिखाया सबसे ज्यादा आलोचना झेलने वाले टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ ने। हालांकि दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 91 रन की शानदार पारी खेली और चेतेश्वर पुजारा ने भी 56 रन का बेहतरीन योगदान दिया। 

टीम इंडिया को ब्रिसबेन में जीत के लिए 328 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था और दूसरी पारी में कंगारू टीम की घातक गेंदबाजी के सामने इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था, लेकिन भारतीय टीम के कम अनुभवी खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि भारतीय टीम का भविष्य उज्जव है। इस मैच में लगभग हर खिलाड़ी का योगदान कमाल का रहा। टीम के युवा बल्लेबाज रिषभ पंत ने दूसरी पारी में जिस तरह का धैर्य दिखाते हुए बल्लेबाजी की और नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई वो अपने आप में एतिहासिक रहा। 

दूसरी पारी में पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आए रिषभ पंत ने 138 गेंदों पर नाबाद 89 रन की पारी खेली और वो मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। उन्होंने पहली पारी में भी 23 रन का योगदान दिया था साथ ही इस पूरे मैच के दौरान चार कैच भी पकड़े। अपनी इस पारी के दम पर रिषभ ने ऑस्ट्रेलिया में बतौर भारतीय विकेटकीपर एक नया कीर्तिमान भी बना डाला। अब वो ऑस्ट्रेलिया में भारतीय विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने गए हैं। उन्होंने सैयद किरमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज-

रिषभ पंत – 3*

सैयद किरमानी – 2

एम एस धौनी – 1

पार्थिव पटेल – 1

फारुख इंजीनियर – 1

किरण मोरे – 1

रिषभ पंत ने एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित किया। हालांकि एडिलेड टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद साहा को हटा दिया गया और रिषभ की टीम में एंट्री हुई। मेलबर्न में उन्होंने कुल चार कैच पकड़े को पहली पारी में 29 रन बनाए। इसके बाद सिडनी टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 36 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरी पारी में 97 रन बनाकर मैच को ड्रॉ कराने में बड़ा योगदान दिया और अब ब्रिसबेन की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी। चौथे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 23 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाए। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com