टेलीकॉम सेक्टर में डाटा वार शुरू करने के बाद रिलांयस जियो अब मोबाइल बाजार में भी धमाल मचाने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो चाइना की चिपसेट बनाने वाली कंपनी स्प्रिडट्रम कम्यूनिकेशन के साथ (Spreadtrum Communications) 1,500 रुपये का सस्ता 4जी फीचर फोन जल्द ही लॉन्च करने वाली है।
Spreadtrum Communications इंडिया के हेड नीरज शर्मा ने बताया है कि वे 1,500 रुपये में 4जी स्मार्टफोन तैयार कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले जियो के 1500 रुपये फीचर फोन की तस्वीरें भी सामने आईं थी।रिपोर्ट्स की मानें तो ये फीचर फोन अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ लॉन्च होंगे। पुराने दावे के मुताबिक इस 4जी फीचर फोन में रियर और फ्रंट कैमरे भी दिए जाएंगे। फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में इंटरनेट चल सकेगा। साथ ही फेसबुक लाइट, मैसेंजर लाइट जैसे ऐप प्री-इंस्टॉल्ड मिल सकते हैं।
बता दें कि स्प्रिडट्रम और रिलायंस की दो साल की पार्टनरशिप है। इससे पहले भी इस स्प्रिडट्रम कम्यूनिकेशन ने रिलाॉयंस के लिए LYF नाम से सस्ता 4जी स्मार्टफोन तैयार किया था। हालांकि इस बारे में अभी तक जियो के तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।