रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी चेहरे एक ऐसी फिल्म है जिस पर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का करियर निर्भर करता है. वे फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा वापसी कर पाती हैं या नहीं, ये इस फिल्म के बाद साफ हो जाएगा. लेकिन सुशांत केस की वजह से विवादों में फंसी रिया चक्रवर्ती को लेकर बॉयकॉट के नारे कई बार लगा दिए जाते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि कही लोगों का रिया के प्रति गुस्सा अमिताभ बच्चन की इस खास फिल्म पर ना निकल जाए.
अब इन अटकलों के बीच चेहरे के निर्माता अशोक पंडित ने रिया चक्रवर्ती को लेकर विस्तार से बात की है. उन्होंने ये तो साफ कर ही दिया है कि एक्ट्रेस फिल्म का अहम हिस्सा हैं, साथ ही साथ अब तो यहां तक कह दिया गया है कि फिल्म को कोई भी बॉयकॉट नहीं करने वाला है. एक न्यूज पोर्टल को बताया गया है- बिल्कुल भी नहीं, कोई बॉयकॉट नहीं होगा. आप यूट्यूब देख लीजिए. हमने ट्रेलर डाल रखा है, आपको शायद ही कोई कमेंट दिखे जहां पर फिल्म को बॉयकॉट करने की बात हो रही हो. वैसे भी थोड़ी बहुत नेगेटिविटी तो सभी जगह होती है.
वैसे चेहरे फिल्म को लेकर ये भी कहा गया था कि एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने रिया को रिप्लेस किया है. अब इस अफवाह पर भी निर्माता की तरफ से सफाई पेश की गई है. उन्होंनें अलग ही कहानी बयां करते हुए कहा है कि असल में पहले इस फिल्म में कृति खरबंदा को लेने की तैयारी थी.
लेकिन बाद में उनकी जगह क्रिस्टल को फिल्म में कास्ट किया गया. रिया का रोल पहले भी सेम ही था और अभी भी वही रहने वाला है. वैसे इससे पहले भी मेकर्स की तरफ से साफ कर दिया गया था कि रिया को फिल्म से नहीं निकाला जा रहा है. वे फिल्म का हिस्सा थीं, हैं और रहेंगी.
चेहरे की बात करें तो ये 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा इमरान हाशमी को भी अहम रोल दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल है और काफी पसंद भी किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस बार अमिताभ की फिल्म को अभिषेक की द बिग बुल से टक्कर मिल सकती है. अभिषेक की फिल्म 8 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.