रिकॉर्ड स्तर पर बाजार, निफ्टी 10600, सेंसेक्स 34400 के पार खुला...

रिकॉर्ड स्तर पर बाजार, निफ्टी 10600, सेंसेक्स 34400 के पार खुला…

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत हुई. सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर रहने के बाद मंगलवार को भी बाजार की रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत हुई.रिकॉर्ड स्तर पर बाजार, निफ्टी 10600, सेंसेक्स 34400 के पार खुला...

मंगलवार को निफ्टी जहां 10624 के पार खुला. वहीं, सेंसेक्स भी 34400 के पार रहा. फिलहाल निफ्टी 10624.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स 66.72 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 34,419.51 के स्तर पर फिलहाल कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में निफ्टी50 पर ऑटो, स्टील और बैंकों के शेयर में तेजी दिख रही है. शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और कोल इंडिया व कोटकबैंक के शेयरों में तेजी नजर आ रही है. सेंसेक्स पर भी कोल इंडिया में तेजी नजर आ रही है.

घरेलू शेयर बाजार ने इस कारोबारी हफ्ते की रिकॉर्ड हाई पर पहुंचकर शुरुआत की है. सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार बंद भी ऑलटाइम हाई पर हुआ. 

सोमवार को सेंसेक्स ने 199 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 34,353 का र‍िकॉर्ड स्तर छुआ. वहीं, निफ्टी भी 65 अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 10624 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने  34,385.67 का आंकड़ा भी छुआ. वहीं, निफ्टी 10,631.20 के नये रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा.

अमेरिकी बाजार में आई तेजी से एश‍ियाई बाजारों में भी रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. इसका सीधा फायदा घरेलू शेयर बाजार को मिला. इसके अलावा हैवीवेट शेयरों में आई तेजी ने भी मार्केट की रफ्तार बढ़ाने में मदद की.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com