लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं की जुबान फिसलती हुई नजर आ रही है। विपक्षी नेताओं पर हमला बोलने के क्रम में वह किसी भी शब्द का इस्तेमाल करने से नहीं हिचक रहे हैं। ऐसा ही ताजा उदाहरण देखने को मिला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में। जहां उनकी मौजूदगी में कांग्रेस की एक महिला नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री आतंकी की तरह दिखते हैं। कांग्रेस की इस नेता का नाम विजयशांति है जो तेलंगाना चुनाव अभियान समिति की अध्यक्ष हैं।विजयशांति ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को आतंकित करते हैं और बहुत से लोग उनके कार्यों के कारण उन्हें आतंकवादी समझते हैं। उन्होंने यह बयान तब दिया जब कुछ मिनट पहले ही राहुल गांधी ने हैदराबाद के नजदीक पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में तेलंगाना में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत की थी।
राहुल गांधी स्टेज पर बैठे हुए थे तभी कांग्रेस नेता ने कहा, ‘यह कांग्रेस और भाजपा के बीच युद्ध है और मुकाबला राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच है। जहां मोदी का लक्ष्य तानाशाही है वहीं राहुल की आत्मा लोकतंत्र में है। मोदी तानाशाह के रूप में शासन करके लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। प्रधानमंत्री देश के लोगों को आतंकित कर रहे हैं। नोटबंदी से लेकर जीएसटी और पुलवामा तक वह लोगों को हर मुद्दे पर आतंकित कर रहे हैं। अपने कार्यों की वजह से मोदी आतंकी की तरह दिखते हैं।’
एक समय तेलुगू अभिनेत्री रही विजयशांति ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ मोर्चा खोला था क्योंकि वह कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे थे। इससे पहले राहुल ने राफेल मुद्दे को लेकर कहा कि अनिल अंबानी पर 45,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। प्रधानमंत्री मोदी ने राफेल सौदे के तौर पर उन्हें 30 हजार करोड़ रुपये का तोहफा दे दिया। उन्होंने कहा था मुझे देश का पीएम नहीं चौकीदार बनाओ और उन्होंने वायुसेना के पैसे अंबानी की जेब में डाल दिए।